झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxal Attack in Jharkhand: गुमला में नक्सलियों का तांडव, बॉक्साइड माइंस के 27 वाहनों को फूंका, - झारखंड में नक्सली

लोहरदगा गुमला सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने तांडव मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने 27 वाहनों में आग लगा दी. जिससे हिंडाल्को को करीब 12 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Naxal Attack in Jharkhand
Naxal Attack in Jharkhand

By

Published : Jan 8, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 4:18 PM IST

गुमला: लोहरदगा गुमला सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया. भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने बॉक्साइट उत्खनन में लगे 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजाम पाट के बॉक्साइट माइंस के चार नंबर में हुई है. शुक्रवार की शाम के करीब 7:30 बजे कुछ हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने बॉक्साइट ढुलाई में लगे 27 वाहनों को बारी-बारी से फूंक डाला.

नक्सलियों के जलाए गए वाहन

घटना की सूचना पुलिस को देर रात मिली जिसके बाद वे शनिवार को मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इस आगजनी में भाकपा माओवादियों के कोयल शंख जोन कमेटी ने एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें घटना की जिम्मेदारी लेते हुए बॉक्साइट माइंस के खिलाफ में कई बिंदुओं पर जिक्र करते हुए माइंस बंद करने की चेतावनी दी है. घटना के विषय में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शुक्रवार रात हथियारबंद नक्सली मौके पर पहुंचे और मौजूद वाहन चालकों और मजदूरों को बंधक बना लिया. वहीं, चार-पांच लोगों के साथ मारपीट भी की. वहां खड़े सभी 27 वाहनों में 2 पोकलेन, 4 जेसीबी, 17 डंपर, दो हाइवा, 2 पिकअप, 2 वाटर टैंक सहित अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वाहनों में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने जमकर नारेबाजी की और वहां से निकल गए. इस दौरान वहां एक पर्ची भी छोड़ा है जिसमें माइंस उत्खनन को बंद करने की चेतावनी दी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:लोहरदगा-गुमला सीमा क्षेत्र में नक्सलियों का तांडव, करोड़ों के वाहन और मशीनों को फूंका

घटना की सूचना के बाद शनिवार को मौके पर हिंडाल्को के अधिकारी उत्तम गांगुली पहुंचे जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना से लगभग 12 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि हिंडाल्को के प्रबंधक के पहुंचने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. इस हमले के बाद वहां काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर काफी डरे हुए हैं.

नक्सलियों का पर्चा
Last Updated : Jan 8, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details