झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से ली शपथ - गुमला के आईटीडीए भवन

गुमला में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई. सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत और मतदान केंद्रों में सामूहिक रूप से मतदाता दिवस का शपथ दिलाया गया.

National Voters Day 2020 organized in gumla
सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए लोग

By

Published : Jan 26, 2020, 2:55 AM IST

गुमला: जिला में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 को लेकर आईटीडीए भवन परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अगुवाई में पदाधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधित शपथ दिलाई गई. सदर अस्पताल परिसर में भी सिविल सर्जन की अगुवाई में चिकित्सकों, नर्सों और अस्पताल कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ मतदाता दिवस से संबंधित शपथ ली.

देखें पूरी खबर

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत और मतदान केंद्रों में क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता दिवस का आयोजन कर उपस्थित मतदाताओं और नागरिकों को सामूहिक रूप से मतदाता दिवस का शपथ दिलाया गया.

ये भी देखें-गिरिडीह में नहीं थम रही मौत की रफ्तार, सड़क हादसे में तीन की मौत

उपस्थित लोगों ने “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे” का शपथ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details