गुमला: जिला में 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 को लेकर आईटीडीए भवन परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अगुवाई में पदाधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधित शपथ दिलाई गई. सदर अस्पताल परिसर में भी सिविल सर्जन की अगुवाई में चिकित्सकों, नर्सों और अस्पताल कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों में भी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों के साथ मतदाता दिवस से संबंधित शपथ ली.
10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय, पंचायत और मतदान केंद्रों में क्रमशः प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता दिवस का आयोजन कर उपस्थित मतदाताओं और नागरिकों को सामूहिक रूप से मतदाता दिवस का शपथ दिलाया गया.