गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के जलका रोड में पोढ़ा मोड़ के समीप एक युवक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह राहगीरों को सड़क पर खून से लथपथ शव मिला. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून मिला. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी स्थान पर युवक की हत्या की गई होगी.
ये भी पढ़ें-धनबाद: युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
घटनास्थल स्थल से थोड़ी दूर रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि रात में एक गोली चलने की भी आवाज आई थी, लेकिन रात होने और नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण किसी ने भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची घाघरा पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी की.
युवक के सरागों मोहनपुर का होने की आशंका, पुष्टि नहीं
इधर बुधवार शाम को घाघरा थाना क्षेत्र के सरागों मोहनपुर के रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने घर से उसे अगवा कर लिया था. युवक के अपहरण की सूचना परिवार वालों ने बीती रात को ही घाघरा पुलिस को दे दी थी. अब युवक का शव मिलने से आशंका जताई जा रही है सड़क पर मिला शव सरागों मोहनपुर के युवक का हो सकता है. मामले की जानकारी पर अपहृत युवक के परिजन पहचान के लिए मौके पर पहुंचने वाले थे.