गुमलाः जिला में घाघरा प्रखंड मुख्यालय के महदानिया टोला में 50 वर्षीय वृद्धा की हत्या का मामला सामने आया है. बंधईन उराइन की हत्या धारदार हथियार से अज्ञात अपराधियों ने सिर पर वार करके की. घटना गुरुवार देर शाम की है.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को महदनिया टोली स्थित उसके नए मकान की ढलाई हो रही थी. ढलाई खत्म होने के बाद वो अपने पुराने घर माचिस लेने जा रही थी. दोनों घरों के बीच की दूरी करीब एक किलोमीटर है. इसी बीच वह अपने पुराने घर भी नहीं पहुंच सकी और रास्ते मे ही अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. परिजनों बताया कि घर की ढलाई का काम खत्म होने के बाद सभी मजदूर खाना खाकर शराब पी. हत्या किसने और क्यों कि इसका पता नहीं चल पाया है.
गुमलाः बुजुर्ग महिला की हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस - हत्या की खबरें
गुमला में घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित महदानिया टोला में 50 वर्षीय वृद्धा बंधइन उराइन की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली.
घाघरा थाना
इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बहन को पैसा पहुंचाने गुमला से आई थी लोहरदगा
पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में मृतका या उसके परिवार के लोगों के साथ किसी के साथ विवाद या झगड़ा भी नहीं हुआ था. पुलिस रात में ही घटनास्थल पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है और तहकीकात में जुट गई है.