गुमला:सूबे में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. अभी हाल ही में एक बार अपराधियों ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. मंगलवार को राशन लेने अपने घर से निकले बुजुर्ग पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. बुजुर्ग की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा में जिप सदस्य के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने हत्यारे को उतारा मौत के घाट
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक राशन लेने के लिए मंगलवार को बुजुर्ग चिरोडीह गया था, जहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना के बाद सूचना पर दूसरे दिन पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. गुमला सदर थाना क्षेत्र के आंजन पंचायत स्थित चिरोडीह गांव का ये पूरा मामला है. मृतक जीलिंगा टांगर टोली का है. पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इधर, थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या क्यों की गई, इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है और जल्द ही बुजुर्ग के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन पुलिस हर बिंदु को लेकर जांच पड़ताल कर रही है. इधर, मजदूर यूनियन संगठन के जिला अध्यक्ष जुम्मन खान ने ऑटो की व्यवस्था कर शव को गुमला लाने में मदद की. फिलहाल मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है.