झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में अंधविश्वास के नाम पर एक और हत्या, सगे भाई और भतीजे ने दिया घटना को अंजाम - गुमला में मर्डर केस

गुमला में अंधविश्वास के नाम पर एक और हत्या का मामला सामने आया है. भोला उरांव नाम के व्यक्ति की हत्या उसके भाई और भतीजे ने मिलकर कर दी.

गुमला में अंधविश्वास के नाम पर एक और हत्या, सगे भाई और भतीजे ने दी घटना को अंजाम
परिजन

By

Published : Feb 24, 2020, 9:06 PM IST

गुमला : जिले में अंधविश्वास के नाम पर रुक-रुक कर कहीं न कहीं किसी की हत्या कर दी जाती है. ऐसे ही एक मामले में भोला उरांव नाम के एक व्यक्ति को उसी के सगे भाई और भतीजे ने लाठी-डंडे से पीट कर मार दिया.

देखें पूरी खबर

और पढेें- इन वजहों से वीरान होता जा रहा है उधवा पक्षी अभयारण्य, नहीं पहुंच रहे हैं विदेशी पर्यटक

भोला उरांव के बेटे का कहना है कि उसके चाचा और चाचा के बेटे ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर रविवार की रात भोला के साथ मारपीट की थी. इसके कारण सोमवार को सुबह करीब 9 बजे भोला की तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर घाघरा थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

भोला उरांव के बेटे का कहना है कि रविवार रात करीब 9 बजे के आसपास उसके चाचा और चचेरे भाई ने उसके पिता को लाठी से पीटा, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए. जब वह अपनी दुकान को बंद कर घर लौट रहा था तब उसे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने अपने चाचा और चचेरे भाई को अपने पिता को मारपीट करने के संबंध में पूछा तो उन्होंने कई तरह के आरोप लगाए. जिसके बाद उनलोगों ने ही उसके पिता को घायल अवस्था में घर भेज दिया. दूसरे दिन जब पिता की तबीयत बिगड़ने लगी तो वह अपने चाचा और चचेरे भाई को पिता का इलाज कराने के लिए कहने के लिए गया तो उसके चाचा और चचेरा भाई दोनों घर से भाग गए. इसी बीच उसके पिता की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details