गुमला: जिला के शहरी क्षेत्र के चाहा गांव में एक 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई (Murder in Gumla). मृतक चाहा गांव में रहने वाले बंधन उरांव की पत्नी मनिया देवी है. महिला की हत्या का आरोपी उसके भतीजे रंथू उरांव पर है. घटना दिन के करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जहां भतीजे रंथू उरांव ने दावली से काटकर अपनी चाची की हत्या कर दी (Nephew Murdered Aunt).
इसे भी पढ़ें:55 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या, दो लोगों पर कत्ल का शक
मृतक के पति बंधन उरांव के अनुसार उसकी पत्नी और बेटी रसोई गैस के लिए घर से बाहर इंतजार कर रहे थे. बेटी एटीएम से पैसा लेने के लिए गुमला गई थी. इसी दौरान उसकी पत्नी अचानक शोर मचाने लगी, उसके ऊपर से ताबड़तोड़ दावली से हमला करने के बाद रंथू फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि यह पुराने जमीन विवाद का मामला है, जल्द ही आरोपी रंथू उराव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Murder in Gumla: दावली से काटकर चाची की हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुआ भतीजा - Gumla News
गुमला में दिनदहाड़े दावली से काटकर एक महिला की हत्या कर दी गई (Murder in Gumla). हत्या करने वाला दूसरा कोई नहीं महिला का भतीजा था (Nephew Murdered Aunt). घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया.
![Murder in Gumla: दावली से काटकर चाची की हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हुआ भतीजा Murder in Gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16727802-79-16727802-1666522965523.jpg)
Murder in Gumla
देखें पूरी खबर
गुमला में हत्या की खबरें लगातार सामने आ रही है. इस बार गुमला सदर थाना क्षेत्र के चाहा गांव में महिला की दिनदहाड़े हत्या हुई. हत्या के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
Last Updated : Oct 23, 2022, 7:16 PM IST