झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन महीने बाद गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने पर हुआ खुलासा - पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट

गुमला में एक महिला ने करीब तीन महीने बाद अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस जांच में पता चला कि अक्टूबर 2022 में ही युवक की हत्या कर दी गई है (Murder in Gumla). युवक का दो बहनों के साथ प्रेम प्रसंग था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई (Man killed in triangular love affair).

Murder in Gumla
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 8, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 7:13 PM IST

एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल

गुमला:जिला में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामना आया है (Murder in Gumla). जहां एक युवक का दो बहनों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या चार लोगों ने मिलकर की (Man killed in triangular love affair). हत्या को अंजाम देने में युवक की दोनों प्रेमिकाओं का भी हाथ था. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक की पत्नी ने करीब तीन महीने बाद अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:मौसी के घर आए युवक की हत्या, खेत से बरामद हुआ शव

अक्टूबर 2022 में कर दी गई थी हत्या, सिर धड़ अलग शव बरामद: दरअसल, गुमला थाना क्षेत्र की पतिया निवासी पूनम देवी ने करीब 3 महीने बाद अपने पति का अपहरण का मामला दर्ज कराया. पूनम देवी की शिकायत पर गुमला थाना में 4 जनवरी 2023 को अपहरण का कांड 4/23 दर्ज किया गया. जिसमें पूनम देवी ने संजू देवी नाम की एक महिला पर अपहरण का आरोप लगाया. पुलिस ने मामले का अनुसंधान किया तो पता चला कि पूनम देवी के पति रविंदर महतो उर्फ रवि की 31 अक्टूबर 2022 को ही हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने सिर और धड़ से अलग शव को भी बरामद किया है. यह शव सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के छंदा नदी से बरामद किया गया है. शव की पहचान रविंदर महतो उर्फ रवि के रूप में ही की गई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

क्या है पूरा मामला:पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अभियुक्त अजय महतो और संजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी राजेंद्र साहू और कौशल्या देवी अभी फरार हैं. इस संबंध में गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. जहां रविंद्र महतो का प्रेम प्रसंग कौशल्या देवी और उसकी बहन संजू देवी दोनों के साथ था. रविंद्र महतो अपनी प्रेमिका संजू देवी के घर पर गया हुआ था, जहां योजनाबद्ध तरीके से चार लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Last Updated : Jan 8, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details