झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Elderly Murder in Gumla: गुमला में हत्या, पानी पटाने के विवाद में ली बुजुर्ग की जान - गुमला में हत्या

गुमला में हत्या का मामला सामने आया है. डुमरी थाना क्षेत्र के लट्ठाटोली गांव में मामूली विवाद में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-February-2023/jh-gum-02-khabar-naam-pkg-jhc10058_06022023110950_0602f_1675661990_164.jpg
गुमला में बुजुर्ग की अपराधियों ने हत्या की

By

Published : Feb 6, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 12:52 PM IST

गुमला: जिला के डुमरी थाना क्षेत्र इलाके में एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई है. वहीं हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बरथोलोमी कुजूर (65) डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लट्ठाटोली गांव का निवासी था. वहीं मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरथोलोमी कुजूर रविवार की रात अपने घर में अकेला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में घुसकर लाठी और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं-गुमला में गला काटकर युवक की हत्या, लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

घर में अकेला था बुजुर्गःवहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर के सभी सदस्य बरथोलोमी की बेटी का इलाज कराने के लिए गुमला गए थे. इस कारण रात में बरथोलोमी घर में अकेला था और खाना बना रहा था. इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात अपराधी घर में घुसे और वृद्ध की टांगी और लाठी से मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिसःसोमवार सुबह परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई. उन्होंने फौरन इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस वृद्ध की निर्मम हत्या के मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हिरासत में गांव का एक शख्स, पुलिस कर रही पूछताछः पुलिस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. वहीं किस कारण से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, पुलिस इसका पता लगा रही है. मामले की जांच के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर गांव के एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक तहकीकात में हत्या पानी पटवन को लेकर उपजा विवाद सामने आ रहा है लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details