झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ, दो लाख किसानों को मिलेगा योजना का लाभ - गुमला के किसान

गुमला में कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत लगभग 2 लाख किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ

By

Published : Aug 10, 2019, 11:23 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक शिव शंकर उरांव और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में डीसी शशि रंजन ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में पूरे जिले में कुल दो लाख किसानों को निर्धारित लक्ष्य के तहत लाभ देना तय हुआ है. अब तक 90 हजार किसानों का पंजीकरण हो चुका है. जिसमें 40 हजार किसानों को पहली किस्त की राशि हस्तांतरित कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि बाकी किसानों के पंजीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. उपायुक्त ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि दूसरी किस्त की राशि सितंबर माह तक उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से वितरित कर दी जाएगी.

वहीं सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आज हमारे किसानों की चिंता हमारे दोनों सरकारों ने की है. किसानों को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत खेती करने के लिए पड़ती है. उन्होंने कहा पहले किसानों को दवा, कीटनाशक, खाद, बीज खरीदने के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब दोनों सरकारों ने किसानों की आर्थिक रूप से मदद करना शुरू कर दी है.

मामले में विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव ने कहा कि सरकार चाहे कोई भी रहे सरकार यह तय करती है कि हम अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं से जोड़ सकें ताकि देश की जो आर्थिक स्थिति है, वह सुदृढ़ हो सके. उन्होंने बताया राज्य में करीब 35 लाख किसान है जिन्हें इस योजना से तीन हजार करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा जिसकी व्यवस्था कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details