गुमलाः जिला के बसिया प्रखंड में आयोजित भाजपा मंडल की दो दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने पहुंचे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर झारखंड में वर्तमान हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कि हेमंत सरकार जनता को मुंगेरीलाल के सपने दिखा कर लंबे चौड़े वादे कर छलने का काम कर रही है. सरकार के प्रमुख घटक कांग्रेस ने चुनाव से पहले किसानों के दो लाख तक ऋण माफ करने की बात कही थी. अब मात्र 50 हजार तक के ऋण माफ कर किसानों को ठगा जा रहा है.
सरकार पर लगाए कई आरोप
उन्होंने कहा कि राज्य में बस एक ही उद्योग फल फूल रहा है और वो है तबादला और पोस्टिंग का. बालू घाटों का लाइसेंस बंद है फिर भी बालू धड़ल्ले से बिक रहा है. सांसद ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने कार्यकाल में अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया था, इसके विपरीत हेमंत सरकार आपराधिक मामलों के नियंत्रण में पूरी तरह विफल है. राज्य में अत्याचार, छोटी-छोटी बच्चयों से दुष्कर्म, महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है, वहीं उग्रवाद को पूर्ण बढ़ावा मिला है.
इसे भी पढ़ें- गुमला पुलिस को बड़ी कामयाबी, PLFI का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
विकास कार्य में लगे कर्मचारियों के वाहनों को जला कर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है. उनपर हमला किया जा रहा है. हेमंत सरकार ने लालू की जेल में ऐसी सेवा की है कि मानों लालू झारखंड को लूट कर जेल की सजा नहीं काट रहे हैं, बल्कि वो झारखंड में तीर्थयात्रा करने आए हैं.
चुनाव से पहले बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, पारा शिक्षकों को स्थायी करने जैसे लंबे चौड़े वादे कर सरकार ने जनता को पूरी तरह गुमराह कर ठगने का काम किया है.