झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, चेहरे पर फेंका केमिकल - गुमला में छेड़खानी

कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के दौरान आरोपी युवक ने उसके चेहरे पर केमिकल फेंक दिया. फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Gumla police, chemical attack in Gumla, molestation in Gumla, chemical attack during molestation, crime in gumla, गुमला पुलिस, गुमला में केमिकल अटैक, गुमला में छेड़खानी, छेड़खानी के दौरान केमिकल अटैक
पीड़ित

By

Published : Feb 2, 2020, 12:14 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर में संचालित कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ऊपर केमिकल अटैक और छेड़छाड़ करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि जब वह अपने सेंटर से मूर्ति विसर्जन करने के बाद हॉस्टल लौट रही थी, उसी वक्त शांति नगर के मैदान के पास रंजीत खाखा नाम का लड़का आया और छेड़छाड़ करने लगा.

देखें पूरी खबर

आरोपी ने मोबाइल भी छीना
पीड़ित के अनुसार, रंजीत ने मोबाइल छीन ली और रास्ता रोकने लगा. जब वह हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगी तो आरोपी रंजीत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और चेहरे पर कुछ केमिकल डाल दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर गई. इसी बीच पीछे से हॉस्टल की अन्य लड़की वहां पहुंची और वहां से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें-प्रतिमा विसर्जन रूट को लेकर हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

छेड़खानी के दौरान केमिकल अटैक
वहीं, कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद सभी का शाम में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया गया. उसके बाद सभी लड़कियां सेंटर से हॉस्टल लौट रही थी. सेंटर से हॉस्टल की दूरी करीब 800 मीटर है. इसी बीच रास्ते में एक लड़का हॉस्टल की लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. कर्मचारी ने बताया कि उस लड़के ने छात्रा के चेहरे पर कोई केमिकल डाल दिया. जब छात्रा बेहोश होने लगी तो उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गया. वहीं फोन पर सूचना मिली तो तत्काल वे लोग लड़की को हॉस्पिटल ले गए. जहां उसका इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज किया और उसे वापस हॉस्टल ले आया गया है.

ये भी पढ़ें-बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था! ऑटो में बैठे-बैठे मर गया मरीज, नहीं हुआ इलाज

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस पूरे मामले पर गुमला थाना के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले अस्पताल से एक ऑडी स्लिप आया था. जिस पर महिला थाने की पुलिस अस्पताल में जाकर लड़की से पूछताछ की थी. पुलिस का कहना है कि लड़की के ऊपर किसी तरह का केमिकल या एसिड अटैक नहीं हुआ है. छेड़छाड़ का मामला है, आरोपी लड़के की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details