झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर प्रेमिका से मिटाता रहा हवस, अब प्रेमी ने इंकार किया तो थाना पहुंचा मामला - शादी का झांसा

गुमला थाना में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 23, 2019, 7:03 AM IST

गुमला: गुमला थाना में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. थाने में दिए गए आवेदन में युवती ने कहा कि वह बिशुनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और गुमला में किराये के मकान में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है. कॉलेज आने-जाने के दौरान लड़के से नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
युवती ने आवेदन में लिखा है कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अब शादी से इंकार कर रहा है. वहीं थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस और जेएमएम को झारखंड में राजीनीति करने का अधिकार नहीं, जाए पाकिस्तान: सीएम

प्रेम प्रसंग का मामला
इस मामले पर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस युवती की मेडिकल करा रही है. इसके साथ ही 164 का बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details