गुमला: गुमला थाना में एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. थाने में दिए गए आवेदन में युवती ने कहा कि वह बिशुनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और गुमला में किराये के मकान में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती है. कॉलेज आने-जाने के दौरान लड़के से नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
युवती ने आवेदन में लिखा है कि आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर अब शादी से इंकार कर रहा है. वहीं थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.