गुमला: माहरणालय के मेन गेट के सामने धरना पर बैठकर रायडीह प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों ने गेट को जाम कर दिया. धरना पर बैठे मजदूर अपने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. हाथों में पोस्टर लेकर यह मांग कर रहे थे कि दलाली-घूसखोरी बंद की जाए. मनरेगा मजदूरों के साथ न्याय हो और मजदूरों की मजदूरी रखने वालों पर कार्रवाई की जाए.
लाभुक भी शामिल
धरना में बैठने वाले मजदूरों में रायडीह और सदर थाना क्षेत्र के कुआ निर्माण के लाभुक भी शामिल थे. इनका कहना है कि कुएं में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी अभी भी बकाया है. जिसके कारण स्वयं लाभुकों ने अपने निजी जमीन को बेचकर मजदूरों को भुगतान दिया है. राशि ज्यादा होने के कारण मजदूर अभी भी उन्हें अपने मजदूरी की भुगतान को लेकर परेशान कर रहे हैं.