झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः काम होने के 6 महीने बाद भी नहीं मिले पैसे, धरना पर बैठे मनरेगा मजदूर

गुमला में लाभुक और मनरेगा मजदूरों की राशि का भुगतान काम होने के 6 महीने के बाद भी नहीं किया गया है. इससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस आर्थिक परेशानी से जुझते हुए भुगतान की मांग लेकर वे समाहरणालय के सामने धरना पर बैठ गए.

मनरेगा मजदूर बैठे धरने पर

By

Published : Aug 5, 2019, 9:52 PM IST

गुमला: माहरणालय के मेन गेट के सामने धरना पर बैठकर रायडीह प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों ने गेट को जाम कर दिया. धरना पर बैठे मजदूर अपने बकाया मजदूरी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. हाथों में पोस्टर लेकर यह मांग कर रहे थे कि दलाली-घूसखोरी बंद की जाए. मनरेगा मजदूरों के साथ न्याय हो और मजदूरों की मजदूरी रखने वालों पर कार्रवाई की जाए.

देखें पूरी खबर


लाभुक भी शामिल
धरना में बैठने वाले मजदूरों में रायडीह और सदर थाना क्षेत्र के कुआ निर्माण के लाभुक भी शामिल थे. इनका कहना है कि कुएं में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी अभी भी बकाया है. जिसके कारण स्वयं लाभुकों ने अपने निजी जमीन को बेचकर मजदूरों को भुगतान दिया है. राशि ज्यादा होने के कारण मजदूर अभी भी उन्हें अपने मजदूरी की भुगतान को लेकर परेशान कर रहे हैं.

क्या कह रहे हैं मनरेगा मजदूर
मनरेगा मजदूरों का कहना है कि करीब साल भर पहले जब रायडीह प्रखंड क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था उसे मनरेगा मजदूरों से करवाया गया था. एक साल के बावजूद अभी तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है.


देंगे अनिश्चितकालीन धरना
मजदूरों और लाभुकों का कहना है कि अगर उन्हें बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तो वे अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे.


लोगों को हो रही परेशानी
मुख्य गेट जाम होने के कारण समाहरणालय आने-जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. काफी देर तक मेन गेट जाम रहने के कारण कई अधिकारियों को स्टेडियम के रास्ते से होकर आना-जाना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details