गुमला: रायडीह प्रखंड परिसर में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन गुमला विधायक भूषण तिर्की और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. भवन का उद्घाटन पूजा-आरती और नारियल फोड़कर किया गया. रायडीह प्रखंड सह अंचल भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने किया. बता दें कि निर्माण कार्य में कुल 3 करोड़ 67 लाख रूपये का खर्च हुआ है. भवन निर्माण कार्य एक साल के अंदर निर्धारित समयावधि में पूरा कर दिया गया है.
नए बने प्रखंड अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन होने से स्थानीय ग्रामीण भी काफी खुश हैं. गांव की महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें प्रखंड कार्यालय के अलग-अलग भवन में जाकर अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब एक ही भवन में उनके सारे काम होंगे जिससे उन्हें आसानी होगी और उनका समय भी बचेगा.
महिलाओं ने कहा कि नए भवन के बनने से काफी खुश हैं क्योंकि जब पहले प्रखंड कार्यालय आते थे तो इधर-उधर भटकना पड़ता था. बैठने के लिए भी जगह नहीं होती थी लेकिन इस भवन में आम जनता के लिए भी कमरा बनाया गया है, जहां लोग आकर आराम करेंगे और अपना काम करायेंगे.