गुमला: जिले के सिसई थाना क्षेत्र से एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गांव के ही तालाब से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. बच्ची रविवार को करीब 3:00 बजे से अपने घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी जानकारी सिसई थाने में दी. रविवार को ही देर शाम गांव के लोगों ने देखा कि तालाब में किसी का शव तैर रहा है, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया और फिर उसकी पहचान की गई.
सिसई से लापता बच्ची का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस - मामले की जांच में जुटी पुलिस
गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र से एक सात वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव गांव के ही तालाब से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. बच्ची रविवार से लापता थी, जिसकी जानकारी सिसई थाने में परिवार वालों ने दी थी. रविवार देर शाम बच्ची का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार वालों को सौंप दिया.
![सिसई से लापता बच्ची का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस Missing girl body recovered from Sisai gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6272509-thumbnail-3x2-news.jpg)
शव
देखें पूरी खबर
ये भी देखें- मध्य प्रदेश पुलिस पहुंची जामताड़ा, साइबर अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई अपने
वहीं, इस मामले पर सिसई पुलिस का कहना है कि एक बच्ची के गुमशुदा होने की जानकारी परिवार वालों ने दी थी. जिसके बाद देर शाम उसका शव एक तालाब से मिला, जब पुलिस को यह जानकारी हुई तो पुलिस ने गांव जाकर बच्ची का शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस मामले पर गहनता से जांच करेगी.