गुमलाः जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिसई में तीन पत्नियों के पति और नौ बच्चों के बाप व सिसई बस्ती निवासी सरफराज अंसारी (40) ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में करंज थाना क्षेत्र के कठैतकुरा पातुटोली गांव की पीड़िता (15) ने करंज थाना में सरफराज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस
इधर मामला दर्ज होते ही करंज पुलिस ने आरोपी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बीते चार साल से वह अपनी मौसी के घर (कुदरा गांव) में रहकर पढ़ाई करती है.
होली के अवसर पर वह अपने घर पातूटोली गई हुई थी. मंगलवार शाम करीब चार बजे अपने मौसी के घर आने के लिए पंडरिया गांव की एक परिचित लड़की के कहने पर लड़की और उसके रिश्ते के जीजा सरफराज के साथ बाइक से सिसई के लिए निकली थी.