झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: अंधविश्वास में नाबालिग की हत्या, 3 गिरफ्तार, एक फरार - गुमला न्यूज

गुमला के पतराटोली गांव में 15 साल के नाबालिग की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार बताया जा रहा है.

Murder in Gumla
शव को पास जुटे परिजन

By

Published : Feb 25, 2023, 4:49 PM IST

गुमला: जिला के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराटोली गांव में 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई. नाबालिग ज्ञानदीप साहू पतराटोली मॉडर्न स्कूल नवागढ़ में 9वीं कक्षा का छात्र था. मामले को लेकर रायडीह थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने केस का अनुसंधान शुरू कर दिया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, शव को कुएं में फेंका, आरोपी प्रेमी हुआ फरार

मृतक के पिता जितेंद्र साहू ने बताया की गुरुवार की उनका बेटा ज्ञानदीप साहू शाम को ट्यूशन गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद शुक्रवार की शाम को परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस ने गांव के बैगाटोली सूखा नाला के समीप से शुक्रवार देर रात को ज्ञानदीप का शव बरामद किया. जिसके बाद शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.

अंधविश्वास में हुई हत्या: थानेदार अमित कुमार ने बताया घटना का आरोपी अमन राज अपने मामा बीरेंद्र साहू के घर पर रहता है. अमन की नानी का देहांत पिछले साल हुआ था. उसके बाद अमन के मौसा और मौसी का एक्सीडेंट हो गया और उसकी मां के ऊपर चाय गिर गयी, जिससे वह जल गई थी. इन सब घटनाओं के कारण अमन और उसके मामा को लगा कि मृतक ज्ञानदीप की मां संगीता देवी और दादी दोनों डायन हैं. उन्हें लगा कि यही कारण हैं कि उनके घर में लगातार घटनाएं घट रही हैं. जिसके बाद उन्होंने अंधविश्वास में नाबालिग की हत्या कर दी.

ऐसे किया कांड:दूसरी ओर आरोपी अमन ने देवराज को उसकी बहन को छोड़ने की बात बोलकर अपने साथ ले लिया और अपने मामा बीरेंद्र साहू के साथ ज्ञानदीप को शराब पिलाकर मारने का प्लान बनाया. दोपहर करीब 3.30 बजे अमन और देवराज ज्ञानदीप को घर से ट्यूशन छोड़ने की बात बोलकर ले गया और उसे अत्यधिक शराब पिलाकर इधर-उधर घुमाता रहा. उधर बीरेंद्र साहू अपने घर पर इनके आने का इंतजार कर रहा था. करीब 6.45 बजे जब ये लोग घर पहुंचे तो बीरेंद्र साहू ने अनूप बेक को फोन करके बुला लिया और सबने मिलकर ज्ञानदीप साहू की हत्या कर दी और शव को बैगाटोली के पीछे खेत में फेंक दिया.

तीन गिरफ्तार, एक फरार: मृतक के पिता जितेंद्र साहू ने हत्या के पीछे भूमि विवाद का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि अमन के चाचा के साथ जमीन विवाद का मामला चल रहा है, जिस वजह से मेरे बेटे की हत्या की गई. वहीं पुलिस ने बताया कि इस मामले पर तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गई है. एक अभियुक्त बीरेंद्र साहू घर से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव और स्कूल बैग बरामद किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details