झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: घर से नाबालिग का अपहरण, हथियार के बल पर दुष्कर्म का आरोप - गुमला नाबालिग का अपहरण

गुमला में नाबालिग युवती के साथ अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवक ने हथियार के बल पर दुष्कर्म भी किया. अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.

गुमला में  नाबालिग का अपहरण
Minor kidnapped in Gumla

By

Published : Apr 3, 2021, 11:56 AM IST

गुमला:जिले में एक नाबालिग के अपहरण और हथियार के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों ने गांव के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया है कि आरोपी शाम को घर में घुस आया और आंगन में बैठी किशोरी का मुंह बंद कर तुसगांव ले गया. यहां दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें- झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. भुवनेश्वर अनुज का निधन, CM हेमंत ने जताया दुख

घर से ही किया गया अपहरण

इस संबंध में नाबालिग के मामा ने पुलिस को बताया कि गांव के ही नासिर खान नाम के युवक ने किशोरी को अगवा कर लिया है. उसने वारदात तब की, जब किशोरी शाम को अपने घर के आंगन में अकेले बैठी थी. इस दौरान वह घर में घुस आया और उसका मुंह बंद कर गेहूं के खेत में घसीटते ले गया. बाद में पता चला कि कुछ देर बाद रात हो गई तो वह किशोरी को नदी के रास्ते टोटाम्बी बहादुर ढोड़ा के पास रात ले गया, यहां रात लगभग 1 बजे तक रखा. जिसके बाद अपने दो दोस्तों को बुलाकर एक मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार होकर जोरी घाट होते हुए उसे तुसगांव ले गए. जहां हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. जब घर वालों को पता चला कि उस युवक ने किशोरी को अगवा किया है तो उन्होंने गांव में आरोपी के घरवालों से बात की. इसके बाद युवक अपने साथियों के साथ कतरी पहुंचा जहां पहुंचने के बाद युवती को सौंपा.

आपसी रंजिश में किया अपहरण

यहां से किशोरी को घाघरा थाना पहुंचाया गया जहां से युवती के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद युवती के पिता ने घाघरा थाना में लिखित शिकायत करते हुए गांव के ही नासिर खान को नामजद अभियुक्त बताया. साथ ही आवेदन में कहा है कि आपसी रंजिश के कारण मेरी बेटी का नासिर ने अपहरण कर लिया गया था. इस दौरान उसे डराया धमकाया गया. कहा कि यदि पुलिस के पास हम लोगों के खिलाफ कुछ भी कहा तो तुम्हारे पिताजी को मार देंगे और तुम्हारे भाई बहन का भी अपहरण कर लेंगे. इस संबंध में थानेदार कुंदन कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि किशोरी के पिता के आवेदन मिला है जिसमें एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं इस घटना में संलिप्त सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है. किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details