गुमलाः जिले की कामडारा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाके में छापामारी कर अपह्रत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण कर फिरौती की रकम मांगने के आरोप में तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद: ASI को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, रिश्वत के रुपये लौटाने पर किया रिहा
गिरफ्तार आरोपियों में बलदेव साहिनी गांव विशौल थाना विसनपुर जिला दरभंगा ( बिहार ), संदीप कुमार साहू गांव सुरहू नवाटोली थाना कामडारा जिला गुमला एंव सोनू साहू गांव बनतरिया थाना बसिया जिला गुमला शामिल हैं.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया और नाबालिग परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बारे कामडारा थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को वादी धनेश्वर सिंह गांव सुरहू नवाटोली ने आवेदन सौंपकर बताया कि 8 अप्रैल को गांव के मदन साहू का बेटा संदीप कुमार साहू मेरी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को साथ लेकर कहीं चला गया और 17 एंव 18 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल न. 6389436179 एंव 7007164967 से मदन साहू के मोबाइल न. 6202557188 पर बारी-बारी से फोन कर धमकी देने लगा कि तुम्हारा बेटा संदीप साहू और नाबालिग का अपहरण कर चढ़ीगढ़ में रखा है.
एक लाख की फिरौती मांगी