झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: भाई-बहन हत्याकांड में फरार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी - गुमला में डबल मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

गुमला में 25 अक्टूबर को हुई भाई बहन हत्या मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने सिकवार के पास से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. हत्याकांड का एक और आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 7, 2020, 6:37 PM IST

गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के समीप 25 अक्टूबर को हुए भाई-बहन हत्याकांड में फरार एक नाबालिग आरोपी को घाघरा थाना क्षेत्र के सिकवार के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और मृतका का एक मोबाइल बरामद किया है

बता दें कि भाई-बहन के हत्याकांड को लेकर सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगने लगा था, यही वजह है कि इस हत्याकांड के जांच के लिए स्वयं डीजीपी एमबी राव ने घटनास्थल का दौरा कर पूरे मामले की तफ्तीश की थी.

इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है एक अब भी फरार है .

गिरफ्तार किए गए नाबालिक आरोपी के संबंध में गुमला एसडीपीओ अरविन्द कुमार लाल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 25 अक्टूबर को हुए भाई-बहन हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों में से पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आज दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःधनबाद: शराब और जुआ संचालन के खिलाफ लगातार छापेमारी, 3 लोगों का हुई गिरफ्तारी

अब तक इस हत्याकांड में शामिल एक और अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है . उन्होंने बताया कि आज गिरफ्तार किए गए नाबालिग को घाघरा थाना क्षेत्र के सिकवार गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ बताया कि घटना के बाद से फरार अभियुक्त के पास पैसे खत्म हो गए थे. जिसके बाद यह अपने परिवार से संपर्क में था इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि फरार अभियुक्त घाघरा थाना क्षेत्र के सिकवार गांव के पास पहुंचा है जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details