गुमला: जिला मुख्यालय स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम वन और नगर भवन में सभी प्रवासी मजदूर कई राज्यों से वापस लौटे हैं, जिनमें से कई ऐसे भी मजदूर हैं, जो रेड जोन इलाके से भी लौटे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए हर कोई डरा हुआ है. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि 2 से 3 दिन से गुमला में उन्हें रखा गया है. इस बीच उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए समय पर बसें भी नहीं दी जा रही हैं. 3-4 घंटों तक बस में बिठाकर उन्हें उतारकर यह कहा जाता है कि दूसरी बस आएगी फिर उससे आपको भेजा जाएगा.
इस कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि समय पर उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी भूख से तड़पने को मजबूर हैं. मजदूरों ने कहा कि जब वह गुमला से पहले अन्य प्रदेश में थे तो कई लोगों ने उनकी सहायता की थी. उन्हें समय पर भोजन दिया जा रहा था, लेकिन जब अपने ही प्रदेश में वह वापस लौट आए हैं तो उन्हें यहां भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है.