गुमला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई युवाओं ने शहर के विभिन्न स्थानों को सेनेटाइज किया. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही ये जरूरतमंद लोगों के बीच मदद पहुंचा रहे हैं. आम लोगों के अलावा अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवानों और पदाधिकारियों के बीच में भोजन, पानी, लस्सी, दही का वितरण भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई युवा संगठन आए सामने, मदद के लिए सोशल मीडिया का ले रहे सहारा - 'Gumla's devotees group
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उसके जरिए लोगों को जमा किया जा रहा है और कई जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है.
सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्य
ये भी देखें- हड़ताल पर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी, मास्क-ग्लब्स और बकाया वेतन की कर रहे मांग
कोरोना वायरस से बचाव के लिए युवा शहर में घूम-घूम कर लोगों से अपने घरों के मुख्य दरवाजों को सैनिटाइज करने का अपील की जा रही है. इसके साथ ही दुकानों, एटीएम, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर जाकर सेनेटाइज भी कर रहे हैं.