झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक, चुनाव संबंधित तैयारियों का लिया जायजा

रांची आयुक्त शुभ्रा वर्मा गुमला पहुंचकर निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही मतदान कर्मियों खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधाएं उत्पन्न न हो इस पर निर्देश दिए.

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक

By

Published : Mar 28, 2019, 9:07 AM IST

गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल कि आयुक्त शुभ्रा वर्मा गुमला पहुंचकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही आयुक्त ने उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान कर्मियों, खासकर महिलाओं को निर्वाचन कार्य के निमित्त कोई असुविधा उत्पन्न न हो इस पर कई दिशा-निर्देश दिए.

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने गुमला में की बैठक

आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने अधिकारियों को आदेश दिया कि मतदानकर्मियों की समस्याओं को सुनें और संभव हो तो महिला मतदानकर्मियों को उनके संबंधित क्षेत्र में ही मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति की जाए. साथ ही मतदान कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन करने वालों से उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान कार्य को बोझ ना समझे. बल्कि इस महान कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

वहीं, बैठक के उपरांत आयुक्त अधिकारियों के साथ चंडाली स्थित पॉलटेक्निक कॉलेज पहुंची. जहां स्ट्रांग रूम बनाया जाना है. साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के कई कमरों के खिड़कियां व दरवाजे को ईट से जोड़कर सील कर दिया गया, ताकि स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति का आवागमन नहीं हो सके.

ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में आयुक्त ने बताया कि यहां चुनाव आयोग के गाइडलाइंस हैं. साथ ही पॉलटेक्निक भवन काफी बड़ा है. इसलिए भविष्य में मतगणना के दौरान कोई कमी न हो इसके लिए समय रहते दूर करने का निर्देश दिया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details