झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर रांची में बैठक, स्टेशन पर परिजनों से नहीं मिल पाएंगे आने वाले कामगार - झारखंड लौट रहे प्रवासी मजदूर

रांची में हैदराबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों की ट्रेन को लेकर एक अहम बैठक हटिया रेलवे स्टेशन में आयोजित की गई. बैठक के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए, जो भी प्रवासी मजदूर झारखंड आएंगे और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे उनको रिसीव करने के लिए कोई भी परिजन नहीं आएंगे. सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की सुविधा सरकार की ओर से की जाएगी.

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर रांची में बैठक, आदेश जारी कियी गया रिसीव करने नहीं आएंगे मरीज
अधिकारी

By

Published : May 1, 2020, 5:12 PM IST

रांचीः हटिया रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों की ट्रेन को लेकर एक अहम बैठक हटिया रेलवे स्टेशन में आयोजित की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हैदराबाद से जो प्रवासी मजदूर रांची लौट रहे हैं उनका कोई भी परिजन हटिया स्टेशन उन्हें लेने नहीं पहुंचे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से हर जिले के लिए बस के इंतजाम किए गए हैं.

हटिया रेलवे स्टेशन
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
बैठक के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए, जो भी प्रवासी मजदूर झारखंड आएंगे और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे उनको रिसीव करने के लिए कोई भी परिजन नहीं आएंगे. सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की सुविधा सरकार की ओर से की जाएगी. बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को यह निदेश दिया गया है कि किस जिला में कितने मजदूरों को भेजना है उस हिसाब से बसों की पर्याप्त व्यवस्था करें और बस रवाना करने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपने जिला भिजवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी सभी बस चालकों और बस कर्मियों के मोबाइल नंबर को संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे. सभी बस कर्मियों को कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित सुरक्षा के उपायों के बारे में बस रवानगी से पूर्व महत्वपूर्ण ब्रीफिंग की जाएगी. जो भी मजदूर ट्रेन से आएंगे उनको उनके संबंधित जिला के बस पर बैठाया जाएगा. इस हेतु लगातार माइकिंग की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का संधारण करने और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में लगातार माइकिंग की जाएगी. रेलवे कोच में यात्रा करने के दौरान ही सभी लोगों को रेलवे कर्मियों की ओर से कोविड सुरक्षा उपायों के बारे में ब्रीफिंग की जाएगी.
कौन कौन थे बैठक में शामिल

इस बैठक में परिवहन सचिव के रवि कुमार, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता, एसपी सिटी सौरभ, एसपी ट्रैफिक अजित पीटर डुंगडुंग, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एडिशनल डीआरएम अजित सिंह यादव, रेलवे पीआरओ नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश, रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट प्रशांत सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details