गुमला: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों का भारत सरकार ने बदला ले लिया है. भारत सरकार ने वायु सेना के माध्यम से पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय को तबाह कर दिया. इस हमले में 300 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
'फक्र की बात'
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों में गुमला जिला के बसिया गांव निवासी विजय सोरेंग भी शामिल थे. शहादत के बाद पूरे जिले में मातम पसर गया था. साथ ही इस बात का फक्र था कि जवान देश की रक्षा करते शहीद हुए हैं.