गुमला: जिले में भाकपा माओवादियों ने लंबे अंतराल के बाद दस्तक दी है. माओवादियों ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कटिया गांव जहां गुरुवार को बीड़ी पत्ता ढोने के लिए गई एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. वहीं गांव में लगे साप्ताहिक बाजार से एक युवक का अपहरण कर लिया. जिसके बाद जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
गुमला: मोआवादियों ने युवक का किया अपहरण, जंगल में ले जाकर कर दी हत्या - हत्या
2019-06-14 10:28:25
युवक की अपहरण के बाद हत्या
पुलिस एसपीओ के संदेह में हत्या
वहीं, दूसरे दिन कटिया के जंगल से अपहृत युवक का शव बरामद किया गया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा भी फेंका है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जो पर्चा फेका है, उसमें मारे गए युवक पर पुलिस एसपीओ होने का आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- हाथ में तलवार लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, कहा- सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मारे गए युवक के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.