झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, कई मवेशियों की मौत, चालक घायल - Many cattle died due to truck overturning

गुमला के कोटाम में ट्रक पलटने से कई मवेशियों की मौत हो गई है. हादसे में ट्रक चालक भी घायल हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गुमला में पशुओं की तस्करी के कारण ये हादसा हुआ है.

road accident in Gumla
road accident in Gumla

By

Published : Mar 21, 2022, 3:08 PM IST

गुमला: जिले में एक सड़क हादसे में कई मवेशियों की मौत हो गई है. हादसा सदर प्रखंड के कोटाम बाजार टाड़ के समीप मवेशी लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसने से हुई है. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढे़ं-गुमला में करंट लगने से हाथी की मौत, वन विभाग पर लगा लापरवाही का आरोप

कैसे हुआ हादसा:घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की रात को कुछ लोग मड़पानी के समीप में गुट बनाकर पशु तस्करी कर रहे वाहनों से वसूली कर रहे थे. उसी दरम्यान एक ट्रक जो छत्तीसगढ़ से लोहरदगा जा रही थी उसे रोकने की कोशिश की गई. लेकिन वह ट्रक नहीं रूका और तेज रफ्तार से निकल गया. जिसके बाद वसूली में लगे लोगों ने वाहन पर पथराव किया और पीछा करना शुरू कर दिया. जिससे बाद तेज रफ्तार से भाग रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और कोटाम मोड़ के पास एक दुकान में जा घुसा.

कई घंटे तक फंसा रहा ट्रक चालक:हादसे में ट्रक पर लदे कई पशुओं की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक कई घंटों तक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रहा. सुबह होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मौके पर पहुंचे पशु तस्करों के सहयोगी व वसूलीकर्ताओं के द्वारा कई पशुओं को गायब कर दिया गया.

गुमला में पशुओं की तस्करी:स्थानीय लोगों के अनुसार इस रास्ते पर धड़ल्ले से पशु तस्करी होती है. जिसमें कई सफेदपोश व पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत होने की बात सामने आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार तस्करी के इस खेल में जिले के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. लोगों के अनुसार पूरा क्षेत्र पशु तस्करी का हब बन चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details