झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में नशेड़ी पति ने बरहमी से की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - गुमला न्यूज

गुमला में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सुरसांग थाने (Sursang Police Station) की पुलिस पहुंची और आरोपी पति को गिफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी से नशे की हालत में झगड़ा किया था. इसी दौरान पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Husband murdered wife in Gumla
गुमला में नशेड़ी पति ने बरहमी से की पत्नी की हत्या

By

Published : Apr 7, 2022, 8:54 PM IST

गुमलाः सुरसांग थाना क्षेत्र के रमजा हर्राड़ाढ़ के रहने वाले राम प्रसाद सिंह ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. इसके साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ेंःMurder In Pakur: पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारा फरार

सुरसांग थाना प्रभारी संदीप राज ने बताया है कि बुधवार की रात राम प्रसाद और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी. यह विवाद काफी बढ़ गया और पति ने नशे की हालत में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना से संबंधित जानकारी दी तो पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सिरिल मरांडी के साथ दल बल के साथ गांव पहुंचे और छानबीन की. इसके बाद आरोपी पति राम प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. ग्रमीणों ने बताया कि घर में सिर्फ पति पत्नी ही थे. दोनों नशे की हालत में थे और किसी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद की वजह से पति ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details