गुमला: जिले के भरनो में ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा घटना शाम लगभग 5 बजे की है. हादसा एनएच 23 रांची- गुमला मुख्य पथ पर स्कूल चौक के पास हुआ. मृतक की पहचान 50 वर्षीय एतवा मुंडा के रूप में हुई है.
सड़क पार करने के क्रम में हुआ हादसा
कहा जा रहा है कि एतवा अपनी साइकिल से स्कूल चौक के पास सड़क पार कर रहा था. तभी रांची की ओर से गुमला जा रहे मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.