झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - गुमला में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

गुमला के जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के रहने वाले राजेश बैठा ने जंगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में बताया जा रहा कि वो कुछ दिनों से विक्षिप्त जैसा बर्ताव करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

man commited suicide in gumla
जंगल में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 27, 2020, 2:22 PM IST

गुमला:जिले के जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के रहने वाले राजेश बैठा ने गांव से दूर पकरी पत्तरा जंगल में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह लकड़ी चुनने जंगल गए कुछ लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों की दी, जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने शव को नीचे उतारा. मामले की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया ने पुलिस को सूचित किया.

बताया जा रहा है कि राजेश बैठा पिछले कुछ दिनों विक्षिप्त जैसा बर्ताव करता था. वह सोमवार को घर से चुपचाप निकल गया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह पकरी पत्तरा जंगल से उसका पेड़ पर लटका शव मिला. परिजनों ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर 12 बजे घर से निकल गया और शाम तक भी वापस नहीं लौटा. उसकी पत्नी ने गांव के ही कुछ घरो में उसकी खोजबीन की, जिसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. बताया गया कि वे नाना के घर जाने की बात कहता रहता था जिस कारण उसकी पत्नी ने सोचा कि वो वहीं गया होगा और ज्यादा खोजबीन नहीं की.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः आज से खुली मिठाई की दुकानें, मिठाइयों की होगी होम डिलीवरी

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश का परिवार काफी गरीब है. राजेश की दो संतान हैं. वहीं राजेश की मां और बहन ने भी कुछ साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और 2 महीने पहले ही राजेश के पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार में सिर्फ राजेश की पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे बच्चे हैं. इधर, जारी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details