झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हीरादाह से बरामद नर कंकाल फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स रेफर, पिछले साल तीन दोस्तों की गई थी जान - हीरादह से बरामद नर कंकाल फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स रेफर

हीरादाह डैम से बरामद नरकंकाल को डीएनए और फॉरेंसिंक जांच के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पिछले साल 15 नवंबर को पिकनिक मनाने गए तीन युवक हीरादाह में बह गए थे. एक शव बरामद हुआ था और बाकी दो शव नहीं मिल पाए थे. विवेकानंद भगत ने अपने बेटे सुमित भगत का कंकाल होने का दावा किया था.

Male Skeletons Recovered from Hiradah
हीरादह से बरामद नर कंकाल फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स रेफर

By

Published : Mar 5, 2021, 10:35 PM IST

गुमला:हीरादाह डैम से बरामद नरकंकाल को डीएनए और फॉरेंसिंक जांच के लिए रिम्स रेफर किया गया है. दरअसल, पिछले साल 15 नवंबर को पिकनिक मनाने गए तीन युवक हीरादाह में बह गए थे. इसमें एक युवक का शव बरामद हुआ था. एनडीआरएफ की टीम भी दो युवकों का शव खोजने में असफल रही थी. विवेकानंद भगत ने अपने बेटे सुमित भगत का कंकाल होने का दावा किया था. इसके बाद 5 सदस्यीय टीम ने गुमला सदर अस्पताल से कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स भेजा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा

कटे अंगूठे के आधार पर बेटे का नर कंकाल होने का दावा

इससे पहले गुरुवार को सुरसांग थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शंख नदी में पत्थरों के बीच नर कंकाल फंसा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे में लापता सुमित भगत के पिता विवेकानंद भगत का कहना है कि सुमित के बाएं पैर का अंगूठा बचपन में ही कट गया था. कटे अंगूठे के आधार पर विवेकानंद ने नर कंकाल सुमित के होने का दावा किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details