गुमला:हीरादाह डैम से बरामद नरकंकाल को डीएनए और फॉरेंसिंक जांच के लिए रिम्स रेफर किया गया है. दरअसल, पिछले साल 15 नवंबर को पिकनिक मनाने गए तीन युवक हीरादाह में बह गए थे. इसमें एक युवक का शव बरामद हुआ था. एनडीआरएफ की टीम भी दो युवकों का शव खोजने में असफल रही थी. विवेकानंद भगत ने अपने बेटे सुमित भगत का कंकाल होने का दावा किया था. इसके बाद 5 सदस्यीय टीम ने गुमला सदर अस्पताल से कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स भेजा है.
यह भी पढ़ें:पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा