गुमला: नवयुवक संघ तेलगांव की ओर से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 100 जोड़ों की शादी कराई गई. खास बात ये रही कि इनमें से कई जोड़ों के बच्चे अपने माता-पिता की शादी के गवाह बने. इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने सराहना की.
ये भी पढ़ें-ODF घोषित गुमला जिले के गई गांवों में नहीं है शौचालय, खुले में शौच करने को लोग विवश
जगरनाथ उरांव की पहल कामयाब
गुमला नवयुवक संघ तेलगांव की ओर से रविवार देर रात तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले 100 जोड़ों की शादी कराई गई. इस मौके पर नवयुवक संघ के संरक्षक जगरनाथ उरांव ने कहा कि मैं जब लोहरदगा के सेन्हा में थानेदार के पोस्ट पर तैनात था, तब सेन्हा प्रखंड में इस तरह के शादी समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. जब मैं वहां गया तब मेरे मन में विचार आया कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोग सभी जगह होंगे. इसके बाद मैंने निर्णय किया कि मैं भी अपने गांव और समाज के ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी शादी कराऊंगा. बताते चलें कि ऐसे बहुत लोग हैं, जो गरीब, सामाजिक या परिवार के विरोध के चलते लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
गुमला थानेदार ने की पहल की सराहना
इस सामूहिक विवाह का हिस्सा बने गुमला थानेदार मनोज कुमार ने भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि संरक्षक जगरनाथ उरांव तेलगांव में सामूहिक विवाह कराकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम होगी. ये विवाह समाज हित में है. इस मौके पर कृष्णदेव उरांव, मनोज मंत्री, प्रदीप चौधरी, महेश उरांव, अनुप बड़ाइक, राजकुमार साहू, परमानंद बड़ाइक, मुखिया बिनोद उरांव, पूर्व मुखिया अमित एक्का, घूरा उरांव, राम लोहरा, रामू बड़ाइक आदि मौजूद रहे.