झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यहां स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डालकर कुएं से भर रहे हैं पानी, शिक्षक बेपरवाह

विशुनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहेटोली में पढ़ने वाले गरीब बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी भरते हैं. स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे ये अपनी मर्जी से करते हैं.

Vishunpur Primary School, life threat to students, primary school Vishunpur, विशुनपुर प्राथमिक विद्यालय, छात्रों की जान को खतरा, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर
कुएं से पानी भरता छात्र

By

Published : Feb 6, 2020, 3:33 AM IST

गुमला: बच्चे स्कूल इसलिए जाते हैं कि वे वहां विद्या ग्रहण करें और एक बेहतर मुकाम हासिल कर देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. लेकिन गुमला जिला के विशुनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहेटोली में पढ़ने वाले गरीब बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं से पानी भरकर पीते हैं और मिड डे मील की थाली भी धोते हैं.

देखें पूरी खबर

शिक्षक बेपरवाह
बता दें कि यह सब स्कूल के शिक्षकों के सामने ही हो रहा है. बावजूद इसके शिक्षक बेपरवाह हैं. वे यह सब अपनी आंखों से देखने के बाद भी बच्चों को ऐसा करने से मना नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में महिला ने की खुदकुशी, तलाक के बाद से था तनाव

जान से खिलवाड़
विशुनपर प्रखंड स्थित रेहेटोली में स्थित इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 126 है. शिक्षा के इस मंदिर में गांव के गरीब छात्रों को कुएं से पानी भरवा कर एक तरह से शारीरिक दंड ही दिया जा रहा है और उनकी जान से खिलवाड़ भी.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन करने आए पार्टी के ही नेता पर गिरा आग का गोला, बाल-बाल बचे

'बच्चे अपने मन से भरते हैं पानी'
वहीं, इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि कुएं का पानी बच्चों को स्वादिष्ट लगता है, जिसके कारण वहां से पानी भरते हैं. वे मना करते हैं लेकिन बच्चे नहीं मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details