झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में स्व. ललित उरांव की मूर्ति का अनावरण, कई बीजेपी नेताओं ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण - पारंपरिक स्वागत गीत

गुमला में राजनेता स्व. ललित उरांव की प्रतिमा का अनावरण प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में किया गया. इस मौके पर खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

late-lalit-oraon-statue-unveiled-in-gumla
ललित उरांव की मूर्ति का अनावरण

By

Published : Dec 14, 2020, 7:18 PM IST

गुमला: जिला के सिसई में राजनेता स्व. ललित उरांव की प्रतिमा का अनावरण प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में किया गया. इस मौके पर बीजेपी ने भव्य तैयारी की थी. कार्यक्रम के मौके पर खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव, रांची की मेयर आशा लकड़ा, जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, पूर्व विधायक गुमला शिवशंकर उरांव, कमलेश उरांव, रामेश उरांव और स्व. ललित उरांव के बेटे मंगलाचरण उरांव सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


मुख्य अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों का ढ़ोल-नगाड़ों और पारंपरिक स्वागत गीत से किया गया. प्रतिमा के अनावरण विधि विधान के साथ की गई, जिसके बाद स्व. ललित उरांव की प्रतिमा पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर जिला के 39 जनसंघी बुजुर्ग कार्यकर्ताओं और ललित उरांव के परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. संबोधन में कड़िया मुंडा ने कहा की ललित उरांव को कभी पद और प्रतिष्ठा का लालच नहीं था, लंबे समय तक उनके साथ संगठन हित में काम करने का मुझे अवसर मिला. वहीं रघुवर दास ने कहा की स्व. ललित उरांव सीधे, सादे, ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, उन्होंने जीवन भर क्षेत्र और जनता के साथ संस्कृति को बचाने के लिए संर्घष किया.

इसे भी पढ़ें: गुमलाः 9 सब इंस्पेक्टर को मिली थाने की कमान, 2018 बैच के एसआई को मिली नई जिम्मेदारी

पीएम मोदी की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान सांसद समीर उरांव ने कहा की स्व. ललित उरांव सरल, मृदुभाषी, विकासशील, जाति धर्म से ऊपर उठकर सबों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे, उन्होंने जनसंघ से जुड़कर पार्टी को सींचा है, जो आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि ललित उरांव जैसे जनसंघियों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. कार्यक्रम में सांसद सुदर्शन भगत, जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, पूर्व स्पिकर डॉ दिनेश उरांव, जिलाध्यक्ष अनुप चंद्र अधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details