झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

गुमला में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. खबर फैलते ही वार्ड में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी इस अनोखी घटना को देखने के लिए उत्सुक थे.

महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

By

Published : Mar 31, 2019, 10:24 AM IST

महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म

गुमलाः जिले के सदर अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया. खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जमा हो गई. देखने वाले लोग इस अनोखी घटना को देखकर हैरान थे. तो वहीं महिला के परिजन एक साथ तीन बेटों के जन्म की खुशियां मना रहे हैं.

महिला गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड की रहने वाली है. महिला के पति ने बताया कि वो अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल में आया था. जहां उसकी पत्नी ने तीन बेटों को जन्म दिया है. साथ ही एक साथ तीन बेटों के जन्म से वह काफी खुश हैँ. तीनों बच्चे और महिला स्वस्थ हैं.

ये भी पढ़ें-चुनाव आयोग का दिव्यांगों को तोहफा, 2 हजार 60 लोगों को दी ये सुविधा

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि गर्भवती महिला को लेकर उसके परिवार वाले आए थे. महिला का ऑपरेशन किया गया. जिसमें महिला ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि महिला ने पहले कभी जांच नहीं कराई थी. उन्होंने बताया कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म के पीछे पारिवारिक इतिहास रहता है. हो सकता है पूर्व में महिला के घर में पहले एक साथ दो बच्चों का जन्म हुआ हो. इसके साथ ही कई वैज्ञानिक कारण भी होते हैं. जब एक साथ दो या दो से अधिक बच्चों का जन्म होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details