गुमला:घाघरा थाना क्षेत्र के घुंगरू पाठ जुड़ावा के पास लेबर यूनियन के नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक खादी उरांव बीमारला बॉक्साइट माइन्स में मजदूरी का काम करता था और लेबर यूनियन का नेता भी था. वह बुधवार से लापता था.
यह भी पढ़ें:लुप्त होने की कगार पर है आदिवासी संस्कृति से जुड़ा जादोपेटिया चित्रकला, कलाकारों पर दो वक्त की रोटी की आफत
खेत में पड़ी थी मजदूर की लाश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस को यह सूचना दी कि मजदूर का शव खेत में पड़ा है. देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि हत्या की जानकारी मिली है. मामले की सत्यापन हो रहा है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.