रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा आज गुमला में (Khatiyani Johar Yatra in gumla)होगी. यहां वो लोगों को सरकार की उपलब्धि की जानकारी देंगे. सरकार के लिए गए जनहित के फेसले की भी जानकारी देंगे. गुमला में सीएम के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी की गई है. काफी संख्या में लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ेंःझारखंड से खत्म होगा पलायन, झारखंड का केंद्र पर एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया: हेमंत सोरेन
बता दें कि खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत पलामू प्रमंडल के गढ़वा से हुई है. 8 तारीख को गढ़वा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस यात्रा की शुरुआत की. 9 तारीख को पलामू में सीएम ने यह यात्रा की. बता दें कि 13 दिसंबर को लोहरदगा में मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होंगे. खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण में 15 दिसंबर को गोड्डा और 16 दिसंबर को देवघर जाएंगे. इस दौरान सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रस्तावित जिलों में सत्ताधारी दलों के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं.
झारखंड में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता से सीधा संवाद करने में जुटे हैं. उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूरा होने से पहले इस जोहार यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है. दरअसल, पिछले कुछ माह के भीतर राज्य सरकार ने जनता की भावनाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिये हैं. इसमें सबसे खास है 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का फैसला. इन दोनों फैसलों से जुड़े बिल को सदन का विशेष सत्र बुलाकर पास कराया गया था. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू किया जा चुका है.
इस खतियानी जोहार यात्रा से पहले पिछले माह 1 नवंबर 2022 को मुख्यमंत्री ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे फेज का शुभारंभ किया था. इसके जरिए मुख्यमंत्री ने कई जिलों में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर बताया था कि उनकी सरकार क्या कर रही है और योजनाओं से लोग कैसे फायदा उठा सकते हैं. इस अभियान का पहला चरण 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक चला था. इस दौरान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण योजना, हरा राशन कार्य योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ आम लोगों को पहुंचाया गया था.