गुमला: झारखंड में महागठबंधन की सरकार बन गई है. चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में विजय जुलूस निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में गुमला में भी जेएमएम ने विजय जुलूस निकाला.
गुमला में रविवार को विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भूषण तिर्की ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस भी किया और जिंदाबाद के नारे लगाए.