गुमला: 61वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता 2022 में झारखंड की टीम विजयी (Jharkhand team won 61st subroto cup) रही. नई दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम गुमला जिला की टीम ने खिताब जीता है. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने मणिपुर के वांगोई हायर सेकेंडरी स्कूल को 3-1 से पराजित (Jharkhand beat Manipur) किया.
इस जीत के साथ चैंपियन झारखंड की बालिका टीम को ट्रॉफी के साथ 3 लाख 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया. टीम की इस उपलब्धि पर गुमला के उपायुक्त सुशांत गौरव और जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने टीम को बधाई दी है. दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गोलकीपर ज्योत्सना बाड़ा को बेस्ट गोलकीपर चुना गया और उन्हें पुरस्कार के रूप में पच्चीस हजार रुपए का नगद राशि दिया गया. इसके साथ ही आवासीय फुटबॉल बालिका प्रशिक्षण केंद्र इंदौर स्टेडियम गुमला को बेस्ट स्कूल का पुरस्कार दिया गया. इसके लिए स्कूल को चालीस हजार रूपए की राशि दी गई.