झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुई गोलीबारी में झारखंड का जवान शहीद, बूढ़े मां-बाप ने कहा- गर्व है लाल पर - Jharkhand soldier martyred

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में झारखंड गुमला जिला का एक जवान शहीद हो गया. शहीद संतोष गोप गुमला के बसिया प्रखंड के रहने वाले थे. संतोष 2012 में आर्मी में शामिल हुए थे.

शहीद संतोष के माता-पिता

By

Published : Oct 13, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:26 AM IST

गुमला: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में गुमला जिला के बसिया प्रखंड क्षेत्र के टेंगरा गांव के रहने वाले जवान संतोष गोप शहीद हो गये हैं. संतोष के शहीद होने की जानकारी जब शनिवार की रात मिली तो घर में कोहराम मच गया. रविवार की सुबह शहीद जवान संतोष गोप के घर में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

देखें पूरी खबर

2012 में आर्मी में शामिल हुए थे संतोष
परिवारवालों ने बताया कि संतोष 2012 में आर्मी में शामिल हुए थे. संतोष अविवाहित थे उनके घर में उनके बूढ़े मां-बाप और उनके छोटे भाई और उनकी पत्नी रहती हैं. परिवार वालों ने बताया कि उनके बेटे से कुछ दिन पहले ही बात हुई थी.

ये भी पढ़ें-नहाने के दौरान नदी में डूबे दो युवक, एक को निकाला गया, दूसरे की तलाश जारी

सोमवार को लाया जाएगा जवान का पार्थिव शरीर
परिवारवालों ने बताया कि उनके बेटे की शहादत पर उन्हें फक्र है. बेटे की शहादत हुई है. हम देश के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि उनके बेटे की शहादत का बदला एक सिर के बदले 10 सिर से लें. परिवारवालों ने बताया कि शहीद संतोष गोप का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details