झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला की रहने वाली नर्स ने पटना एम्स में की खुदकुशी, जानिए सुसाइड नोट में किसको ठहराया जिम्मेवार - Gumla News

पटना एम्स की नर्स ने आत्महत्या कर ली (Patna AIIMS commits suicide) है. वह झारखंड के गुमला जिला की रहने वाली थी. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने माते पिता को सॉरी कहा और मरने का कारण बताया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand nurse commits suicide in Patna
Jharkhand nurse commits suicide in Patna

By

Published : Jun 21, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 11:12 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी में पटना एम्स की नर्स ने खुदकुशी कर ली (Patna AIIMS nurse commits suicide) है. एम्स में कार्यरत उषा रानी लकड़ा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. झारखंड के गुमला की रहने वाली उषा वाल्मी वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. उसके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:एक विवाह ऐसा भी! दो लड़कियों पर आया एक लड़के का दिल, पंचायत ने प्रेमी से कराई दोनों युवती की शादी

सुसाइड नोट में लिखा मरने का कारण: बताया जा रहा है कि मृतक उषा रानी पिछले कुछ सालों से फुलवारी शरीफ के वृंदावन कॉलोनी में रह रही थी. सोमवार दोपहर फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना मिली कि उषा रानी लकड़ा ने पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमरे से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है, "सॉरी मां, सॉरी बाबा, मेरे मरने का कारण सिर्फ अमित टोप्पो है, सन ऑफ शीतल टोप्पो."

कमरे से बरामद सुसाइड नोट

गुमला की रहने वाली थी नर्स: मृतक उषा रानी लकड़ा गुमला जिला के ग्राम चेटर टुकु टोली की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम बिलचूस लकड़ा है. वह पटना एम्स में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नर्स का काम करती थी. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि उषा पटना एम्स में नर्स थी. छानबीन से पता चला है कि वह किसी अमित टोप्पो से प्यार करती थी. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details