जानकारी देते सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गुमला: सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार (21अप्रैल) को एक दिवसीय दौरे पर गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड पहुंचे. गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड क्षेत्र के बलातु में सिनगी दई वन विज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम एनएसडीसी एवं विकास भारती बिशुनपुर ने संयुक्त रूप से आयोजित की थी.
ये भी पढ़ें:Gumla News: अवैध तरीके से ले जाए जा रहे 13 पशुओं को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर हुए फरार
कुशल कारीगरों को प्रमाण पत्र:इसके बाद राज्यपाल ने सालम नवाटोली स्थित कृषि विज्ञान केंद्र फार्म पहुंचकर पौधारोपण किया. चिंगरी स्थित जतरा टाना भगत स्मारक में माल्यार्पण कर नमन किया. यहां से महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जतरा टाना भगत विद्या मंदिर पहुंचकर बच्चों के साथ बातचीत की. इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल विकास भारती बिशुनपुर के प्रांगण में एक मंचीय कार्यक्रम में कुशल कारीगरों के कौशल उन्नयन प्रमाण पत्र का वितरण किया.
विकास भारती के कार्यों की सराहना:इससे पूर्व बलातु स्थित सिनगी दई वनविज्ञान बहुआयामी प्रशिक्षण भवन का शिलान्यास करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विकास भारती के सचिव पद्मश्री डॉ अशोक भगत के कार्य काफी प्रशंसनीय है. झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य प्रेरणादायक है. कहा कि यहां आने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. कहा झारखंड बहुत खूबसूरत है. यहां की प्रकृति मन को मोहने वाली है.
मौके पर ये थे मौजूद:इस मौके पर पद्मश्री अशोक भगत विकास भारती सचिव के अलावा महेंद्र भगत, सांसद समीर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत, विनय लाल भाजपा नेता, गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब सहित अन्य जनप्रतिनिधि व राजनीतिक पार्टी के अलावे प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.