गुमला: जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया की एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Student committed suicide in Gumla). नाबालिग लड़की 10वीं की छात्रा थी, जो बीते मंगलवार हॉस्टल के रूम में फांसी के फंदे से झूल गई. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. फिलहाल, छात्रा की आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन, बताया जा रहा है कि उसने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया हो. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:ऑटो ड्राइवर के आत्महत्या पर परिजनों का आरोप, नशीली दवा ने ली जान
गुमला में नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, जवाहर नवोदय विद्यालय की थी छात्रा - Jharkhand News
गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया की छात्रा ने हॉस्टल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Student committed suicide in Gumla). घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया है.
![गुमला में नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, जवाहर नवोदय विद्यालय की थी छात्रा Student committed suicide in Gumla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16303633-thumbnail-3x2-sui.jpeg)
जानकारी के अनुसार गुमला नवोदय विद्यालय में शाम में असेंबली के दौरान सभी विद्यार्थियों की गिनती होती है. जिसमें छात्रा उपस्थित रही लेकिन, गिनती होते ही वह अपने रूम चली गई. हॉस्टल रूम के दरवाजा को छात्रा ने अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब हॉस्टल की अन्य छात्राएं वापस गई तो दरवाजा बंद देखा. सभी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और नहीं खुलने पर यह जानकारी विद्यालय की शिक्षिका को दी. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्रा पंखे में दुपट्टे के सहारे झूलती मिली. आनन-फानन में छात्रा को उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.