झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Politics In Jharkhand: गुमला में कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह सभा में बोले झारखंड प्रभारी, केंद्र सरकार की वजह से देश का लोकतंत्र खतरे में - देश में एक अनकही आपातकाल की स्थिति

गुमला में कांग्रेस की ओर से जय भारत सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने विभिन्न मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2023/jh-gum-01-satyagrh-sabha-pkg-jhc10058_15042023162345_1504f_1681556025_842.jpg
Jai Bharat Satyagraha Sabha Of Congress In Gumla

By

Published : Apr 15, 2023, 8:12 PM IST

गुमलाःजिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जय भारत सत्याग्रह सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, झारखंड कांग्रेस पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आज केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को कई प्रकार से परेशान कर रही है, लेकिन हमें उनसे डरना नहीं है.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Politics: जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्षी एकता जरूरी, हर दल को करना होगा त्याग

केंद्र की मोदी सरकार को आनेवाले चुनाव में उखाड़ फेंकने का किया आह्वानः उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें मिलकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है. वहीं सभा के उपरांत मीडिया से बात करते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार की विफलताओं को बताना है. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के कारण देश में जो एक राजनीतिक उफान आया है, उसके कारण देश का लोकतंत्र कमजोर होता जा रहा है.

देश में अघोषित आपातकाल की स्थितिःउन्होंने कहा कि विपक्ष को या विपक्ष के नेताओं को जो अधिकार दिया गया था, उस अधिकार को एक अपराध माना जा रहा है. यूं कहें कि देश में एक अनकही आपातकाल की स्थिति पैदा हुई है. वहीं गुमला जिले की तीनों विधानसभा सीटों को गठबंधन पार्टी को दे दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से मिली है. आने वाले समय में यहां कि जनता की भावनाओं पर विचार किया जाएगा.

देशभर में आंदोलन चला रही कांग्रेसः गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में देशभर में जय भारत सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है. इस आंदोलन के माध्यम से कांग्रेस राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द करवाने, अडाणी प्रकरण में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रही है और आनेवाले चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान लोगों से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details