झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंटर बटालियन कम्प्टीशन का आयोजन, एनसीसी कैडेटों को किया गया सम्मानित - 46 Jharkhand NCC battalion

गुमला जिला मुख्यालय स्थित एसएस हाई स्कूल के सभागार में 46 झारखंड एनसीसी बटालियन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के एनसीसी शिक्षक और छात्र भी शामिल हुए.

इंटर बटालियन कम्प्टीशन का आयोजन

By

Published : May 21, 2019, 10:00 PM IST

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित एसएस हाई स्कूल के सभागार में 46 झारखंड एनसीसी बटालियन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह में थल सेना कैंप के इंटर बटालियन कम्प्टीशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को बटालियन की ओर से स्वागत और सम्मानित किया गया.

इंटर बटालियन कम्प्टीशन का आयोजन, एनसीसी कैडेटों को किया गया सम्मानित
समारोह में एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आरएस चौहान, एडम ऑफिसर कर्नल जी श्रीरामाराव के साथ-साथ विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के एनसीसी शिक्षक और छात्र शामिल हुए. थल सेना कैंप के इंटर बटालियन कम्प्टीशन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों ने टेंट पीचिंग में पहला स्थान प्राप्त किया.फायरिंग में डीएवी स्कूल गुमला के कैडेट अभिषेक गुप्ता व मनीषा तिर्की ने पहला स्थान हासिल किया. बता दें कि कार्यक्रम में बटालियन के एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट पास कैडेटों और सेना में बहाल हुए कैडेट्स को शामिल किया गया. बटालियन ने इस बार 'सी' सर्टिफिकेट की परीक्षा में रांची ग्रुप एनसीसी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अल्फा बराबर ग्रेड से सबसे ज्यादा कैडेटों ने परीक्षा पास की.सम्मान समारोह में एनसीसी के कैडेटों को कमांडिंग ऑफिसर ने संबोधित करते हुए कहा कि कैडेट में सफलता की प्राप्ति के लिए जुनून और जीत की भावना होनी चाहिए. एनसीसी एक ऐसी संस्थान है जो युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कराती है और सेना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए एक प्लेटफार्म का कार्य करती है.ईटीवी भारत से बात करते हुए एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर एस चौहान ने कहा कि एनसीसी शिक्षा और रक्षा के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. ये हमारा रोल है और हम अपनी को निभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. एनसीसी एक ऐसी संस्थान है जो युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास कराती है. 46वीं गुमला बटालियन के लिए आज गर्व का दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details