गुमला: जिले में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो दिन हुई बारिश और उसके बाद से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, उसके कारण भी गुमला में तापमान काफी गिर गया है. दिन में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहता है जबकि शाम का तापमान गिर कर 7 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
ठंड से बचने के लिए गुमला नगर परिषद की ओर से शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस वर्ष दिसंबर का एक पखवाड़ा समाप्त हो चुका है और ठंड काफी बढ़ गई है. इसके बावजूद नगर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से राहगीरों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.