झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, खुद को भी किया आग के हवाले - wife murder gumla

गुमला में एक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. पति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने जैसे-तैसे आग बुझाई और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. हत्या के कारणों की जांच करने में पुलिस जुट गई है.

husband set himself on fire after killing wife brutally in gumla
गुमला: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, खुद को भी किया आग के हवाले

By

Published : Apr 26, 2021, 12:57 PM IST

गुमला:घाघरा थाना क्षेत्र के टांगरसिकवार सेमरटोली गांव में जावा मुंडा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी बिरसो देवी पर सोमवार की सुबह 5 बजे तेज धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने पत्नी की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-लोहरदगा: डबल मर्डर में चार लोग गिरफ्तार, जमीन विवाद में ली जान

ग्रामीण और परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई. वहीं, आग में झुलसे जावा मुंडा को घाघरा थानेदार कुंदन कुमार ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई. आरोपी ने पत्नी की हत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

ग्रामीणों ने दी जानकारी

ग्रामीणों के मुताबिक मृतका के 7 बेटे और एक बेटी है. दो बेटे बाहर ईंट भट्ठे में काम करते हैं, जबकि 5 लोग घर पर ही रहते हैं. मृतक की बड़ी बेटी बसंती कुमारी ने बताया कि वो गांव में ही शादी कार्यक्रम में रात को गयी थी.

सुबह आकर घर खोलने की कोशिश की, घर नहीं खुलने पर दो अन्य भाई-बहनों के अंदर रोने की आवाज सुनी. इसके बाद बहुत इंतजार के बाद छप्पर पर चढ़कर देखा तो मां की गला काटकर हत्या की हुई थी. पिता खुद को आग लगा रहे थे. किसी तरह अगल-बगल से परिजनों को बुलाकर बेटी ने आग में झुलस रहे पिता को बचाया. हत्यारे पति को ग्रामीणों ने हल्का मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details