झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Gumla: पति ने की पत्नी की हत्या, आपसी विवाद में ले ली जान - गुमला न्यूज

गुमला के चैनपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद की वजह से पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

Husband killed his wife in Gumla
Husband killed his wife in Gumla

By

Published : Jun 29, 2023, 9:14 AM IST

गुमलाः जिल में हत्या का मामला सामने आया है. घटना चैनपुर की है. जहां एक शख्स ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Witchcraft in Gumla: डायन बिसाही और अंधविश्वास में परिवार पर हमला, महिला की हत्या, 3 जख्मी

पति ने की पत्नी की हत्याः बताया जा रहा है कि चैनपुर मुख्यालय के बजारटांड़ के समीप बुधवार की रात अमित टोप्पो नामक शख्स ने अपनी पत्नी मंजुला टोप्पो की धारदार चापड़ से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है.

आपसी विवाद में ली जानः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमित टोप्पो का अपनी पत्नी मंजुला टोप्पो उर्फ मंजुला सिंह से पिछले कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था. मंजुला अपने मायके रामपुर में रह रही थी. घटना के दिन शाम पांच बजे अमित अपनी पत्नी को रामपुर के समीप से मना कर अपने घर ले आया. इसी दौरान रात 9.30 बजे किसी बात को लेकर दोनों में फिर विवाद हो गया. जिससे गुस्से में आकर अमित ने घर में रखे धारदार चापड़ से अपनी पत्नी के गर्दन में वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी पति गिरफ्तारः इधर घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आरोपी पति अमित टोप्पो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त चापड़ को भी जब्त कर लिया है. मामले में इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details