झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, कर दी पत्नी की हत्या - गुमला न्यूज

गुमला में पति ने पत्नी की जान ले ली. घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है.

Gumla News
Gumla News

By

Published : May 9, 2023, 9:56 AM IST

गुमलाः जिले में आपसी विवाद में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केसेरका गांव की है. हत्या जिसकी हुई है वो 35 वर्षीय महिला रंथी देवी थी. हत्या का आरोपी महिला का पति दिलेश्वर खेरवार है. पुलिस ने आरोप पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Gumla News: नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

आपसी विवाद में महिला की निर्मम हत्याःघटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास दिलेश्वर खेरवार अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही उसकी अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बहस होने लगी. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. जिससे दिलेश्वर ने अपना आपा खो दिया. बहसबाजी के दौरान ही अचानक दिलेश्वर ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकाल ली. उस कुल्हाड़ी से उसने अपनी पत्नी रांथी देवी के गर्दन पर जोरदार वार कर दिया. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तारः इधर घटना की सूचना मिलने के बाद बिशुनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि किसी बात को लेकर गांव में पति पत्नी के बीच आपसी झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी पति ने महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी. वहीं आरोपी पती को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details